दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आकर टेक्नीशियन की मौत



दुर्ग। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। प्लेटफार्म नंबर 6 के समीप ड्यूटी पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो ट्रेन लाइटिंग स्टाफ के अंतर्गत टेक्नीशियन ग्रेड-1 के पद पर कार्यरत थे। अजय कुमार की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित थी। सुबह करीब 9 बजे किलोमीटर संख्या 865/27 (रायपुर एंड) के पास से गुजर रही खाली मालगाड़ी (N/BOX EMPTY) की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ को अवगत कराया गया। आरपीएफ, जीआरपी दुर्ग एवं रेलवे कर्मचारियों की सहायता से करीब 9:50 बजे शव को ट्रैक से हटाकर मर्चुरी भेजा गया। हादसे के कारणों की जांच रेलवे प्रशासन एवं जीआरपी द्वारा की जा रही है। सहकर्मियों ने अजय कुमार को एक समर्पित और मेहनती कर्मचारी बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *