
दुर्ग। थाना सुपेला पुलिस ने ओल्ड नेहरू नगर क्षेत्र में हुई नकबजनी (चोरी) के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपये नकद, वोटर आईडी कार्ड एवं कंपनी के महत्वपूर्ण कागजात जप्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.12.2025 की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने कारखाने से घर जाने के लिए निकला था। उसके काले रंग के हैंड बैग (ब्रीफकेस) में कंपनी के 2 लाख रुपये नगद, स्वयं का वोटर आईडी कार्ड एवं कंपनी के अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। रास्ते में वह कहीं नहीं रुका और करीब 7:00 बजे अपने घर पहुंचा। घर के बाहर खड़े प्राइवेट गार्ड सन्नी साहू को उसने ब्रीफकेस ऊपर कमरे में अपनी पत्नी को देने के लिए कहा। इसी दौरान गार्ड द्वारा ब्रीफकेस चोरी कर लिया गया।
सूचना पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1501/2025 धारा 331(4), 306 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान संदेही सन्नी साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ब्रीफकेस, जिसमें 2 लाख रुपये नगद, वोटर आईडी कार्ड एवं कंपनी के कागजात थे, बरामद किए गए।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 19.12.2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अभय शुक्ला एवं आरक्षक आशीष साहू का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी का विवरण:
सन्नी साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड 18 आजाद चौक, थाना जामुल, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)।