
खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर। राजधानी से सटे तिल्दा थाना क्षेत्र में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना वार्ड क्रमांक 15 की बताई जा रही है। मृतक के पेट और सीने पर चाकू से किए गए कई गहरे वार के निशान मिले हैं, जिससे उसकी नृशंस हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नेवरा निवासी ललित यादव के रूप में हुई है। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब सड़क किनारे युवक का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, क्राइम ब्रांच एवं एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है और वारदात को कहीं और अंजाम देने के बाद शव को यहां फेंका गया हो सकता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतक के परिचितों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों का सुराग मिल सके।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा किया जा रहा है।