
दुर्ग। जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने सशक्त एप के माध्यम से कार्रवाई करते हुए कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड भिलाई से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने दिनांक 17.12.2025 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12.10.2025 की रात्रि वह अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07 एलएक्स 6246 (कीमत लगभग 20 हजार रुपये) को कालीबाड़ी मंदिर के बाहर खड़ी कर मंदिर में लाइट लगा रहा था। लाइट लगाने के बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ली गई थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान जामुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सशक्त एप के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही पलविंदर सिंह, निवासी अटल आवास, नालंदा स्कूल के पीछे, कुरूद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया तथा कालीबाड़ी मंदिर से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07 एलएक्स 6246 बरामद कर जप्त की गई।
आरोपी को दिनांक 19.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक केसेन्द्र चौहान, तोषण चन्द्राकर, चंदन सिंह, रूपनारायण बाजपेयी, पी. संतोष, अतुल यादव एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का विवरण:
पलविंदर सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी अटल आवास कुरूद, थाना जामुल, जिला दुर्ग।