लीव-इन पार्टनर ने उतारा मौत के घाट, शव बोरे में बंद कर नाले में फेंका — दुर्ग पुलिस ने अंधे कत्ल का किया सनसनीखेज खुलासा



दुर्ग । दिनांक 13 दिसंबर 2025 को प्रातः चन्द्रा मौर्या टॉकीज अंडरब्रिज के पास, कार सर्विसिंग सेंटर के सामने स्थित नाले में एक बोरे में बंद एवं बंधा हुआ अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं एफएसएल टीम तत्काल मौके पर पहुँची।

मामले में थाना सुपेला में मर्ग क्रमांक 143/25 एवं अपराध धारा 103, 238 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात महिला की पहचान एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष जांच टीम गठित की गई।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य, एवं स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में स्थानीय समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में प्रकाशित खबर के आधार पर कृष्णा नगर, सुपेला निवासी आमरौतिन पति योगेश निर्मलकर दिनांक 17.12.2025 को थाना सुपेला पहुँचीं। उन्होंने फोटो, गोदना, चूड़ियों के आधार पर मृतिका की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में की।

मृतिका का शव मेडिकल कॉलेज, कचनदूर से सुपुर्दनामा पर लेकर अंतिम संस्कार किया गया। पूछताछ में परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतिका पूर्व में दो विवाह कर चुकी थी एवं विगत 4–5 महीनों से कोसानगर, सुपेला, भिलाई निवासी तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

आरोपी तुलाराम बंजारे से गहन पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 05.12.2025 को वह और आरती दोनों घर पर शराब के नशे में थे। इसी दौरान आपसी विवाद बढ़ गया। नशे की हालत में आरोपी ने गुस्से में आकर आरती के साथ मारपीट की तथा उसका सिर दीवार से पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृत्यु के पश्चात आरोपी ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से मृतिका के शव को घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक की रस्सी से बांधा, जूट व प्लास्टिक की बोरी में बंद किया, ऊपर से काला प्लास्टिक लपेटा तथा मृतिका की नाईटी को घर के चूल्हे में जला दिया।

घटना की जानकारी आरोपी ने अपने भाई गोवर्धन बंजारे एवं साथी शक्ति भौयर को दी। तीनों ने मिलकर रात लगभग 03 बजे शक्ति भौयर के ऑटो में शव रखकर चन्द्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास नाले में फेंक दिया।

घटना के बाद आरोपी तुलाराम ने अपने मोहल्ले में यह अफवाह फैलाई कि आरती अपने पिता के इलाज हेतु नागपुर चली गई है। वहीं आरोपी की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है—तुलाराम बंजारे पूर्व में हत्या एवं मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है

आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल से टूटी चूड़ियां, प्लास्टिक रस्सी के टुकड़े सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए गए।

दिनांक 18.12.2025 को पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


गिरफ्तार आरोपी :

  1. तुलाराम बंजारे, उम्र 33 वर्ष
    निवासी – कोसानगर, सुपेला, भिलाई
  2. गोवर्धन बंजारे, उम्र 28 वर्ष
    निवासी – कोसानगर, सुपेला, भिलाई
  3. शक्ति भौयर, उम्र 42 वर्ष
    निवासी – कोसानगर, सुपेला, भिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *