
• प्रतिबंधित टेबलेट की अवैध बिक्री करते मिले आरोपी
• नशीली टैबलेट और नगदी रकम जप्त
• तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
दुर्ग । थाना मोहन नगर को 04.12.2025 को सूचना मिली कि सूर्या होटल के पीछे माल धक्का पास, दुर्ग रेलवे स्टेशन के पीछे दो व्यक्ति नशीली गोलियां बेच रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची। वहाँ दो व्यक्ति नशीली टैबलेट बेचते पाए गए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सुमित जाटव और फग्गू उर्फ लक्की यादव बताया। तलाशी में
• सुमित जाटव से अल्फाजोलम की 6 पेटियाँ (79 टैबलेट) व ₹200 बिक्री रकम
• फग्गू यादव से SPASMO-PLUS के 4 पत्ते (21 कैप्सूल) व ₹150 बिक्री रकम बरामद की गई।
जांच में दोनों ने प्रतिबंधित टैबलेट बेचने व सुनील तांडी को टैबलेट खरीदने की बात स्वीकार की।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 22, 27(a) NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- सुमित जाटव, 31 वर्ष, पंचशील नगर
- फग्गू उर्फ लक्की यादव, 36 वर्ष, सिकोलाभाठा मोहन नगर
- सुनील तांडी, 39 वर्ष, साइन नगर