
दुर्ग । सुपेला पुलिस ने ट्रिनयन एवं सशक्त एप के तकनीकी विश्लेषण की सहायता से मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी जिले के थाना नेवई क्षेत्र के अन्य मामलों में भी संलिप्त पाया गया है।
प्रकरण उस समय सामने आया जब प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27.11.2025 को उसकी मोटरसाइकिल HF डिलक्स क्रमांक CG-05-AC-4637 को सुपेला स्थित एयरटेल कंपनी कार्यालय के पास, आकाशगंगा परिसर के निकट से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान ट्रिनयन एवं सशक्त एप से जुड़े आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। फुटेज के आधार पर संदेही की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को स्वीकार किया तथा कुल चार मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया।
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर निम्न मोटरसाइकिलें बरामद कीं—
- HF डिलक्स – CG-05-AC-4637
- CG-07-CT-4475
- CG-07-AL-2098
- CG-07-LF-7998
सभी वाहनों को गवाहों की उपस्थिति में जप्त कर कब्जे में लिया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, प्रआर नवीन सिंह, प्रआर सुबोध पांडे, तथा आरक्षक मनोज सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार व्यक्ति –
एम. देवा रेड्डी, उम्र 23 वर्ष, निवासी सेक्टर-05, भिलाई नगर।