
दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ तंत्र विद्या, शादी का झांसा, मानसिक-शारीरिक शोषण और जबरन गर्भपात जैसे गंभीर आरोपों वाला मामला सामने आया है। पीड़ित युवती के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने रायपुर निवासी लगभग 40 वर्षीय हेमंत अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया है। मामला सामने आने के बाद पूरे जामुल और भिलाई क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
तंत्र विद्या के नाम पर घर में शुरू हुआ आना-जाना
घटना की शुरुआत वर्ष 2023 में तब हुई जब युवती मानसिक तनाव से गुजर रही थी। इसी दौरान भिलाई सेक्टर-6 में पीड़िता की मां की दुकान पर लीला अग्रवाल पहुंची। उसने दावा किया कि उसका बेटा हेमंत तंत्र विद्या जानता है और युवती का मानसिक उपचार कर सकता है। इसी बहाने दोनों ने घर में आना-जाना शुरू किया।
शादी का झांसा और शारीरिक शोषण
थोड़े ही समय में हेमंत ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और अक्टूबर 2023 से उसके साथ संबंध बनाए। आरोप है कि शादी का झांसा देकर वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। कुछ महीनों बाद हेमंत और उसकी मां युवती को यह कहकर रायपुर ले गए कि वहां उसे पढ़ाई और इलाज दोनों मिलेंगे, लेकिन रायपुर पहुंचने पर उसे आर्य समाज में जबरन शादी के लिए मजबूर किया गया।
रायपुर में कमरे में बंद रखकर प्रताड़ना, तंत्र विद्या का डर और जबरन गर्भपात
पीड़िता ने शिकायत में लिखा है कि रायपुर में उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया, जहां लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। युवती का आरोप है कि तंत्र विद्या का भय दिखाकर 2 से 3 बार जबरन गर्भपात करवाया गया। कागजातों पर धमकाकर हस्ताक्षर भी कराए गए।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी हेमंत पर पहले से ही रायपुर के कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपी पहले से शादीशुदा, पत्नी ने युवती को बचाया
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हेमंत अग्रवाल पहले से विवाहिता है और उसकी पत्नी रागनी अग्रवाल तथा एक बेटी भी है। रागनी ने ही युवती को घर से निकलने और पुलिस तक पहुंचने में मदद की।
सखी सेंटर में भी हंगामा, फिर कार से जबरन अपहरण
11 अक्टूबर को पीड़िता ने दुर्ग एसपी को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद उसे सखी सेंटर में रखा गया। जांच के सिलसिले में सखी सेंटर ने हेमंत को बुलाया, जहां उसने कर्मचारियों से गाली-गलौच की।
इस घटना के बाद 15 अक्टूबर को पीड़िता को पिता घर ले आए। लेकिन कुछ दिनों बाद हेमंत अपने तीन साथियों के साथ कार में पहुंचा और युवती को घर से बाहर घसीटते हुए जबरदस्ती कार में बैठाकर रायपुर ले गया। युवती चीखती-चिल्लाती रही और पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद हेमंत ने खुद जामुल थाने में फोन कर इसकी सूचना दी, जैसे वह कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस की कार्रवाई तेज, अन्य आरोपी भी आएंगे गिरफ्त में
सीसीटीवी फुटेज के सामने आते ही पुलिस सक्रिय हुई। हेमंत अग्रवाल के खिलाफ अपहरण, मारपीट, प्रताड़ना और अन्य गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। युवती के बयान के आधार पर पुलिस अन्य साथियों की भी पहचान कर रही है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।
यह मामला तंत्र विद्या के नाम पर छल, अवैध शादी, मानसिक-शारीरिक शोषण और जबरन गर्भपात जैसी गंभीर घटनाओं को उजागर करता है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।