
पूजा अर्चना के बाद कार्यालय शुरू
रिसाली
रिसाली निगम का जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय का संचालन अब वार्ड 14 टंकी मरोदा से होगा। आयुक्त मोनिका वर्मा ने टंकी कार्यालय में पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ की। इस दौरान कार्यालय प्रभारी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
दरअसल निगम का जन स्वास्थ्य विभाग अब तक रिसाली बस्ती स्थित पृथक से बने कार्यालय में संचालित होता था। यह कार्यालय भवन 30 वर्ष पुराना है। यही वजह है कि भवन जर्जर अवस्था में है। छत टपकने और प्लास्टर गिरने की शिकायत थी। इसे देखते हुए आयुक्त ने मरोदा टैंक स्थित ओवर हैड टैंक के नीचे भवन में कार्यालय संचालन के निर्देश दिए है। कार्यालय भवन शिफ्ट के समय सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता,प्रभारी जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अमित चंद्राकर, जल कार्य विभाग के प्रभारी गोपाल सिन्हा, लेखा अधिकारी विनय शर्मा आदि उपस्थित थे।
एकल खिड़की
नया कार्यालय भवन नेवई मुख्य मार्ग स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के निकट बीआरपी गेट मार्ग पर बने ओवर हेड टैंक भवन में संचालित है। यहां पी आई यू कार्यालय समेत चार्जिंग सेंटर और एकल खिड़की प्रणाली है। यहां नागरिकों के लिए अलग से शिकायत निवारण काउंटर की स्थापना की है । नागरिक अब जन स्वास्थ्य विभाग की शिकायत कर सकते है।