
रकम को सौ गुना बढ़ाकर देने का झांसा देकर करते थे ठगी
पूजा के नाम पर प्रार्थी से ठगे एक लाख रुपए, आरोपियों से 7 मोबाइल, एक लाख नगद और अर्टिगा वाहन जब्त
दुर्ग । दिनांक 01.11.2025 को प्रार्थी रामकुमार जायसवाल ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंदा पासवान और उसके साथियों ने पूजा के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गए।
प्रार्थी ड्राइवरी का काम करता है और आर्थिक तंगी से परेशान था। उसने अपने परिचित राजू (निवासी जामगांव) से इस बारे में चर्चा की, जिसने उसे महाराष्ट्र निवासी छोटू का मोबाइल नंबर दिया और बताया कि यह लोग पूजा कर पैसा सौ गुना बढ़ा देते हैं।
प्रार्थी ने छोटू से संपर्क किया, जिसने मंदा पासवान नाम की महिला का नंबर देकर उससे बात करने को कहा। मंदा पासवान ने स्वयं को यवतमाल, महाराष्ट्र की निवासी बताया और कहा कि वह कई लोगों का पैसा पूजा के जरिए सौ गुना बढ़ा चुकी है। दोनों के बीच 11 लाख को 11 करोड़ करने का सौदा तय हुआ।
दिनांक 1 नवम्बर को मंदा पासवान ने फोन कर बताया कि वह दुर्ग बस स्टैंड पहुंच चुकी है। प्रार्थी वहां पहुंचा तो महिला सफेद अर्टिगा कार में दो साथियों के साथ थी। प्रार्थी उन्हें अपने मालिक के खाली ट्रेनिंग सेंटर में पूजा कराने के लिए ले गया और एक लाख रुपए तथा पूजा का सामान (मटका, चावल, आटा, नींबू आदि) सौंप दिए।
रात करीब 8 बजे आरोपी पूजा का नाटक करने लगे और प्रार्थी से सिंदूर की पांच डिब्बी लाने को कहा। जब प्रार्थी लौटकर आया, तो महिला और उसके दोनों साथी मौके से फरार हो चुके थे।
प्रार्थी ने आसपास तलाश की, परंतु न मिलने पर थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी की। तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से 7 मोबाइल फोन, एक लाख रुपए नगद और अर्टिगा वाहन जब्त किए गए। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे (42 वर्ष), जिला यवतमाल, महाराष्ट्र
- अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34 वर्ष), श्रीराम कॉलोनी, चिखली, महाराष्ट्र
- संजय विलास जमुना (28 वर्ष), मारेगांव, यवतमाल, महाराष्ट्र
