पति ने की पत्नी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

मामल जिले के ग्राम सोढ़ा का

सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – इन दिनों जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे है,आरोपियों को पुलिस का जरा भी भय नहीं, ये आरोपी पहले तो छोटा छोटा अपराध करते है जिन्हें नजरंदाज कर दिया जाता है यही कारण है कि बाद में जन्म लेता है एक बड़ा गुनाह।

ऐसा ही एक मामला कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सोढ़ा में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को देखने को मिला जहां ग्राम सोढा निवासी श्रीमती अश्वनी बाई गेंड्रे, उम्र लगभग 45 वर्ष, को उसके ही पति परशुराम गेंड्रे द्वारा तड़के सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच किसी पारिवारिक विवाद के चलते सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस थाना पांडातराई प्रभारी कमलकांत शुक्ला के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर घटना स्थल पहुंचे और आरोपी परशुराम गेंड्रे को हिरासत में लिया गया है। मृतिका के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। तथा आरोपी से पूछताछ जारी है तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जाएगा फिरहाल मामले की जांच पांडातराई पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *