
बेमेतरा। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर ग्राम जेवरा के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक आबकारी आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग बेमेतरा की स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी। रास्ते में वाहन की टक्कर पेट्रोल कंटेनर से हो गई, जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर शराब की बोतलें टूटकर फैल गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।