
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – इन दिनों बिजली की आंख मिचौली के चलते अंचल में रहने वाले लोगों की निंद हरम हो गई है बिजली न तो दिन देखती है और न ही रात कभी भी घंटों के लिए हो जाती है गुल जिसके कारण लोगों की निंद हराम हो गई है वहीं ऊपर वाला भी किसानों के ऊपर अपना कहर बरसाने में कमी नहीं कर रहा एक तरफ बारिश न होने पर किसान फसल को लेकर चिंतित है तो वहीं बिजली की आंख मिचौली से परेशान।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. अकबर कबीरधाम जिला संगठन प्रभारी पदम कोठारी के निर्देशानुसार कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक मंगलवार को समय अटल चौक रवेली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व बिजली ऑफिस घेराव का आयोजन हुआ जिसमे कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार विशेष रूप से अन्नदाता किसानों को ठगने व लूटने का काम कर रही है और स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारी उन्हें साथ दे रहे है लगातार बिजली की अघोषित कटौती कर कर के भाजपा नेताओं के जेब भरने में सहयोग कर रहे है जिससे किसान अत्यधिक परेशान है जो बहुत ही गलत है इतिहास गवाह है भाजपा की सरकार जब जब भी आई है केवल और केवल आम जनता किसानों गरीबों को छलने व लूटने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते आ रही हैं जो बिलकुल भी सही नहीं है कवर्धा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इसका विरोध करती है और लगातार आंदोलन करते आ रही है , कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होरी राम साहु के साथ उनको कांग्रेसजन व नागरिकगण मौजूद रहे।
