थाना उतई पुलिस की बड़ी सफलता – 11 मोबाइल चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 2.10 लाख के मोबाइल बरामद


  • थाना उतई पुलिस की सख्त कार्रवाई
  • सेलूद चौक मोबाइल दुकान से चोरी हुए थे 11 एंड्रॉइड मोबाइल
  • आरोपियों के कब्जे से सभी चोरी किए गए मोबाइल जप्त
  • चोरी के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

दुर्ग । 06 अगस्त 2025 – रात्रि में दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल चोरी करने वालों पर अंकुश लगाने और चोरी/सेंधमारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उतई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

दिनांक 04/08/2025 को प्रार्थी योगेश साहू, निवासी ग्राम घुघवा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेलूद चौक, उतई में “योगेश मोबाइल” दुकान का संचालन करता है। 01-02 अगस्त 2025 की दरमियानी रात किसी अज्ञात आरोपी ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखे 11 नए मोबाइल (विभिन्न कंपनियों के) चोरी कर लिए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों और चोरी गए मोबाइल की तलाश शुरू की।

तलाश के दौरान विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि चोरी के आरोपी उतई क्षेत्र में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम धोराभाठा पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से सभी 11 एंड्रॉइड मोबाइल, जिनकी कीमत लगभग ₹2,10,000 है, बरामद कर लिए गए।

आरोपी

  1. दानेस साहू (उम्र 19 वर्ष)
  2. तुषार ठाकुर (उम्र 19 वर्ष)
  3. कामदेव साहू (उम्र 24 वर्ष)
    सभी निवासी ग्राम धोराभाठा, थाना उतई, जिला दुर्ग।

गिरफ्तारी दिनांक – 06/08/2025
जप्त संपत्ति – 11 एंड्रॉइड मोबाइल, कीमत करीब ₹2,10,000
अपराध क्रमांक – 302/2025
धारा – 331(4), 305, 3(5) BNS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *