
मानपुर। अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम छछानपाहरी में बीते रविवार को तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चों का नाम नव्यांश कुमार, हिमांशु और लक्ष्य था, जिनकी उम्र लगभग 6 से 7 साल थी।
घटना के विवरण
बच्चे अपने घर से खेलने निकले थे और खेलते-खेलते तालाब में नहाने घुस गए। तालाब गहरा था और गहराई की जद में आकर तीनों बच्चे डूब गए। शाम 6 बजे के आसपास तालाब पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने बच्चों के कपड़े तालाब की सीढ़ियों में पड़े देखे, जिससे उन्हें किसी घटना की आशंका हुई।

अंतिम संस्कार
आज गमगीन माहौल के बीच तीनों मासूमों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में जुटे क्षेत्रवासी ग्रामीणों की मौजूदगी में एक साथ तीन अर्थी निकली, जिससे गांव में मातम पसर गया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
शवों को अंबागढ़ चौकी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को स्थानीय मरच्युरी में रखवाया गया और अगले दिन पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।