
- कल्याण महाविद्यालय भिलाई में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उत्पात मचाने का मामला
- शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय संपत्ति को पहुंचाई गई क्षति
- प्राचार्य कक्ष में घुसकर शासकीय दस्तावेज एवं संपत्ति को नुकसान
- मुख्य आरोपी आकाश कनौजिया नागपुर से गिरफ्तार
- पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया था न्यायिक अभिरक्षा में
- अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
दुर्ग । दिनांक 09.12.2025 को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-07 भिलाई नगर के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा फॉर्म के परीक्षण एवं हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था। इसी दौरान महाविद्यालय का पूर्व छात्र आकाश कनौजिया अपने साथियों दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्रों के साथ नारेबाजी करते हुए अनाधिकृत रूप से महाविद्यालय परिसर में प्रवेश कर गया।
आरोपियों द्वारा अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए प्राचार्य कक्ष में घुसकर टेबल का कांच तोड़ दिया गया तथा टेबल पर रखे शासकीय दस्तावेजों को फेंककर फाड़ दिया गया एवं स्याही डालकर खराब कर दिया गया, जिससे शासकीय दस्तावेजों को क्षति पहुंची। इसके अलावा जूते की माला बनाकर प्राचार्य को पहनाने का प्रयास किया गया तथा नेम प्लेट पर स्याही पोतकर उसे विरूपित किया गया। कार्यालय के भीतर धक्का-मुक्की एवं उपद्रव से महाविद्यालय के स्टाफ में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।
प्राचार्य की लिखित शिकायत पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) बीएनएस के तहत विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण में पूर्व में दो आरोपी दीपक पाल (उम्र 23 वर्ष) एवं हरदीप पात्रे (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
घटना के मुख्य आरोपी आकाश कनौजिया को दिल्ली भागने के प्रयास के दौरान नागपुर एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया। पूछताछ में घटना में उसकी संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दिनांक 14.12.2025 को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- आकाश कनौजिया, उम्र 29 वर्ष, निवासी सेक्टर-05 भिलाई