ऑपरेशन विश्वास के तहत उतई पुलिस की कार्यवाही – गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.28 किलोग्राम मादक पदार्थ सहित कुल 1.24 लाख की संपत्ति जब्त


▪️ दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता।
▪️ नशे के खिलाफ थाना उतई पुलिस की सख्त कार्यवाही।
▪️ आरोपी द्वारा अवैध रूप से धन अर्जन करने के लिए किया जा रहा था गांजा का व्यापार।
▪️ आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व नकदी जब्त।
▪️ अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं विक्रय पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।


दुर्ग । दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना उतई पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दिनांक 01/08/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पतोरा से देवरझाल मार्ग में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के माध्यम से गांजा लेकर जा रहा है।

सूचना पर ग्राम पतोरा चौक के सामने घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बनवाली अग्रवाल निवासी हथखोज पारा, उतई बताया। तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग में प्लास्टिक पॉलीथिन में रखा हुआ 1.280 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल फोन, तथा गांजा बिक्री की नगद राशि 1100 रुपये बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी गांजा रखने एवं विक्रय के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी से बरामद गांजा, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं नगदी जब्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध क्रमांक 298/2025 दर्ज किया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

आरोपी का नाम:
बनवाली अग्रवाल, पिता स्व. लाला राम, उम्र 50 वर्ष, निवासी हथखोज पारा, उतई, थाना उतई, जिला दुर्ग (छ.ग.)

जप्त संपत्ति विवरण:

  • मादक पदार्थ गांजा – 1.280 किलोग्राम (कीमत ₹13,000)
  • मोटरसाइकिल बुलेट CG 04 BL 9735 – ₹1,00,000
  • मोबाइल फोन (ओप्पो) – ₹10,000
  • नगद राशि – ₹1,100
  • इलेक्ट्रॉनिक तराजू – ₹₹

कुल अनुमानित कीमत – ₹1,24,100

इस कार्यवाही में थाना उतई के उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक ध्रुव चंद्राकर, दिलीप सिदार, टिकेंद्र साहू एवं एसीसीयू टीम की प्रमुख भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *