
दुर्ग । थाना जामुल क्षेत्र अंतर्गत एक किसान को जमीन सौदे में छल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम ढौर निवासी किसान जुगल किशोर बंजारे ने वर्ष 2021 में आर्थिक तंगी और उपचार हेतु अपनी पैतृक भूमि को बेचने का निर्णय लिया। उक्त भूमि को जमीन दलाल प्रदीप यादव, इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा द्वारा 35 लाख रुपये में खरीदने का सौदा किया गया था। सौदे के तहत कुछ राशि एडवांस दी गई थी और किसान से इकरारनामा कराया गया ताकि वह भूमि किसी अन्य को न बेच सके।
परंतु दलालों द्वारा जानबूझकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया टालते रहे और शेष भुगतान नहीं किया गया, जिससे किसान लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित होता रहा। अत्यधिक तनाव में आकर किसान ने वर्ष 2024 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से एक सुसाइडल नोट बरामद हुआ, जिसमें तीनों दलालों के नाम स्पष्ट रूप से उल्लेखित थे।
मर्ग जांच के दौरान सुसाइडल नोट का परीक्षण कराया गया। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मामला गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 648/2025, धारा 306, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
जामुल पुलिस की सक्रियता से आरोपी प्रदीप यादव को दिनांक 31 जुलाई 2025 को उसके निवास स्थान से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अन्य दो आरोपी इन्द्रजीत यादव एवं राहुल सिन्हा की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
प्रदीप यादव, पिता स्व. भगवान यादव, उम्र 33 वर्ष
निवासी – लक्ष्मी मार्केट, मधुरम ज्वेलर्स के पास, राजीव नगर, सुपेला, थाना सुपेला, जिला दुर्ग
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफुज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, दीपक सिंह, राधे यादव, प्रदीप सिंह एवं तिरथ बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।