
जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है। हैरानी की बात यह रही कि महिला के शव के पास एक पांच महीने का मासूम बच्चा जीवित अवस्था में मिला, जिसे देख आसपास के लोग दंग रह गए।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, बच्चे को इलाज के लिए अकलतरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती करवाया गया है।
फिलहाल पुलिस महिला की पहचान और घटना की पूरी परिस्थिति की जांच में जुटी है। प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।