उतई पुलिस को लूट के मामले में बड़ी सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार


  • गर्व कॉलेज के पास मजदूर के साथ लूट की वारदात
  • पीड़ित से मारपीट कर पर्स लूटा, मोबाइल से घटना का वीडियो भी बनाया
  • आरोपियों से कटर, मोबाइल और नकद 100 रुपये बरामद
  • उतई पुलिस की सक्रियता से 6 दिन में सुलझा मामला

दुर्ग । उतई थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त सामग्री व नकद रकम बरामद की गई है।

घटना का विवरण:

प्रार्थी मामलाल साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी अंडा थाना अंडा जिला दुर्ग, ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24/05/2025 को वह अपने मजदूर पूजा राजपूत के साथ काम से घर लौट रहा था। गर्व कॉलेज के पास बारिश होने पर दोनों वहीं रुक गए। इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और प्रार्थी के साथ गाली-गलौच करने लगे, हाथ-मुक्कों से मारपीट कर कटर से जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी की जेब से पर्स लूटकर फरार हो गए।

पूजा राजपूत ने तीन में से दो आरोपियों की पहचान की — गोविंद यादव और घुघरू यादव, जो ग्राम पुरई के निवासी हैं। तीसरे युवक को वह नहीं पहचान सकी।

पुलिस द्वारा त्वरित जांच के बाद सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने एक अन्य साथी राजवीर सिंह राजपूत के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कटर, लूटी गई रकम में से 100 रुपये और घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने वाला मोबाइल बरामद किया गया है।

आरोपीगण:

  1. मोतीराम यादव उर्फ घुघरू, पिता माखनलाल यादव, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम पुरई, जागृत चौक, थाना उतई
  2. गोविंद यादव उर्फ भतीजे, पिता मोहन यादव, उम्र 18 वर्ष 6 माह, निवासी ग्राम पुरई, मंदिर चौक, थाना उतई
  3. राजवीर सिंह राजपूत, पिता देवेंद्र सिंह राजपूत, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम पुरई, मंदिर चौक, थाना उतई

गिरफ्तारी की तारीख/समय:
30/05/2025 — क्रमशः 12:30 बजे, 12:40 बजे, 12:50 बजे

बरामद सामग्री (मशरूका):

  • 01 ओप्पो कंपनी का पुराना मोबाइल (घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग युक्त)
  • 01 कटर
  • 100 रुपये नकद

अपराध क्रमांक: 205/2025
धारा: 309(6) बीएनएस
जिला: दुर्ग (छत्तीसगढ़)

उक्त कार्रवाई में थाना उतई पुलिस की तत्परता एवं सतर्कता सराहनीय रही, जिससे घटना के 6 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ़्तार कर लूटा गया सामान बरामद किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *