डीएमएफ घोटाले में ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में 6 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश

रायपुर । रायपुर में डीएमएफ घोटाले में ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में 6 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की गई है। इस मामले में रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी समेत 9 आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।

क्या है डीएमएफ घोटाला?

डीएमएफ घोटाले में आरोप है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है। प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है।

ईडी की जांच रिपोर्ट

ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि आईएएस अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया। ईडी की रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *