छत्तीसगढ़ बीज निगम और पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार


भिलाई । भिलाई नगर थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ बीज निगम और पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपियों सुमीत गायकवाड़ और दीपक गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है।

प्रार्थी दागेश्वर कुमार बघेल, उम्र 32 वर्ष, निवासी सेक्टर-5 भिलाई ने 27 अप्रैल 2025 को थाना भिलाई नगर में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसकी समाजिक गतिविधियों के दौरान सुमीत गायकवाड़ और दीपक गायकवाड़ से पहचान हुई थी। अप्रैल 2022 में दोनों आरोपियों ने प्रार्थी का विश्वास जीतकर उसकी बहनों को छत्तीसगढ़ बीज निगम में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये लिए। बाद में नौकरी न लग पाने पर प्रार्थी को छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के पद पर सीधी भर्ती कराने का झांसा देकर पहले लिए गए 3 लाख के अलावा 2 लाख रुपये और ले लिए। कुल 5 लाख रुपये लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगाई गई और धोखाधड़ी की गई।

थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 185/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, प्रधान आरक्षक रोशन भुवाल, आरक्षक इसरार अहमद और हेमेन्द्र कुर्रे की भूमिका सराहनीय रही।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. सुमीत कुमार गायकवाड़, पिता हेमंत गायकवाड़, उम्र 35 वर्ष, निवासी जी पाकेट क्वार्टर 62 बी, मरोदा सेक्टर, भिलाई।
  2. दीपक गायकवाड़, पिता हेमंत गायकवाड़, उम्र 39 वर्ष, निवासी जी पाकेट क्वार्टर 62 बी, मरोदा सेक्टर, भिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *