
कोण्डागांव । कोण्डागांव जिले के बायनार थाना क्षेत्र के रेगागोंदी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 33 वर्षीय ऊषाउ कोर्राम नामक युवक सल्फी पेड़ से गिरने के कारण अपनी जान गंवा बैठा। वह अपने पड़ोसी गांव रेगागोंदी गया था, जहां वह सल्फी उतारने के लिए एक पेड़ पर चढ़ा था।
घटना के विवरण
ऊषाउ कोर्राम सल्फी निकालते समय अपना संतुलन खो बैठा और लगभग 30 फीट ऊंचे पेड़ से नीचे गिर गया। इस गिरावट के कारण उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बायनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है ¹।