सुशासन तिहार 2025 शिविर निगम भिलाई क्षेत्र के 10 जगहो में लगाये जायेगे



भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार 2025 चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। नगर निगम भिलाई के 10 जगहो पर सुशासन शिविर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लगाए जायेगे। मुख्य मुख्य कार्यालय सुपेला में हेल्प डेस्क के पास इसके साथ ही जोन-01 नेहरू नगर पानी टंकी एवं वार्ड क्रं. 18 हरा मैदान कांट्रेक्टर कालोनी, जोन-02 वैशालीनगर पानी टंकी एवं वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकुण्ड तालाब के पास, जोन-03 मदर टेरेसा नगर पानी टंकी एवं वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा बैकुण्ठधाम एस.एल.आर.एम. सेंटर के पास, जोन-04 शिवाजी नगर खुर्सीपार पानी टंकी एवं वार्ड क्रं. 40 सामुदायिक भवन, जोन-05 सेक्टर 06 । सुशासन तिहार का उददेश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्व निराकरण किया जाना है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करना एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करना है, सुशासन तिहार तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक नागरिको की समस्या से संबंधित आवेदन लिया जाएगा। दुसरे चरण में 1 माह के भीतर दिये गये समस्याओं का निराकरण किया जाएगा एवं तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किए है। कि सुशासन तिहार पर सभी जोन कार्यालय में नागरिको से आवेदन लिया जाना है। नागरिक अपना आवेदन कार्यालयीन दिवस पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदन आनलाईन भी कर सकते है। प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। आवेदन में संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, शिकायत व मोबाईल नंबर स्पष्ट रूप से लिखा जाना अनिवार्य है। जिससे उनके आवेदनों के आधार पर की गई शिकायत का निराकरण समय पर किया जा सके। प्राप्त आवेदन में की गई शिकायत को निगम के अधिकारी/कर्मचारी 1 माह के भीतर निराकरण करेगें। इसके लिए सभी जोन कार्यालय में अधिकारी/कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
सभी जोन के जोन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होगें। उनके अधिनस्थ एक सहायक नोडल अधिकारी भी होगा। जो प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करेगा। सभी आवेदन उसी दिन आनलाईन एन्ट्री किये जायेगें। जनता के समस्याओ का समाधान शीध्र अतिशीध्र हो इसी उददेश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने नागरिको से अपील की है कि सुशासन तिहार 2025 का उददेश्य है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाना। इसके अंतर्गत जो भी सुझाव या शिकायतें होगी, सब आमंत्रित होगा। सभी शिविर स्थल पर एक सामाधान बाक्स भी रखा जायेगा। जिसमें आवेदक अपनी समस्याएं एवं सुझाव डाल सकते है। इसमें ताला लगा रहेगा, नोडल अधिकारी प्रत्येक दिन बाक्स को खोलेगें, संबंधित विभाग को भेजेगें। पुरे शिविर का प्रयास होगा कि शीध्र अतिशीध्र सुशासन तिहार अंतर्गत जन समस्याओं का समाधान किया जावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *