बिलासपुर में सूदखोरों का आतंक: डॉक्टर को 16 लाख रुपये उधार देकर 57 लाख रुपये की मांग

बिलासपुर । बिलासपुर में एक डॉक्टर को सूदखोरों ने अपने चंगुल में फंसा लिया । आरोपियों ने डॉक्टर को उधार में 16 लाख रुपये दिए, जिसके बदले में ब्याज सहित 30 लाख रुपये वसूल लिए । इसके बाद भी 27 लाख रुपये और देने के लिए डॉक्टर पर दबाव बनाया जा रहा था । पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई ।

डॉक्टर की शिकायत पुलिस ने केस दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ¹। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है ¹। ड्रीम इम्पीरिया अपार्टमेंट निवासी डॉ. संजय बंजारे सरकारी अस्पताल में पदस्थ हैं ¹। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं ।

आरोपी आशीष टंडन, मनोज बंजारा और जितेंद्र बंजारा लगातार दबाव बना रहे थे । उन्होंने डॉक्टर को 20 मार्च को महाराणा प्रताप चौक पर बुलाकर घेर लिया । इस दौरान उन्होंने रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी । रविवार को मनोज बंजारा ने फोन कर पांच लाख रुपये मांगे । रुपये नहीं मिलने पर पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *