
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बचेली-दंतेवाड़ा सड़क पर हुआ है। दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और 108 को भी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची 108 ने घायलों को जिला अस्पताल लाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार बाइकों की वजह से हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।