
रायपुर । शनल हाइवे-30 पर लगातार दूसरे दिन एक सड़क हादसा हुआ है। यहां दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चौकी बिरेझार पुलिस के अनुसार, चटौद की ओर से एक महिला सहित दो पुरुष कोड़ापर की ओर गलत साइड में बाइक से जा रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक में रायपुर खपरी निवासी तीन व्यक्ति दरबा की ओर आ रहे थे, तभी चटौद के पास दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में पांच पुरुष और एक महिला घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अभनपुर के अस्पताल भेजा गया है। बाइक क्रमांक CG04 PP 7961 और CG 04 LC 2464 दोनों में भिड़ंत हुई है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।