आपका कबाड़, हमारा जुगाड़ बन गया सेल्फी जोन



भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में हमारा भिलाई शहर अव्वल आए। इसलिए विभिन्न प्रकार की स्वच्छता की गतिविधियों की जा रही है। इसी तारतम में नगर निगम भिलाई के कुसुम कानून उद्यान में कबाड़ में पड़ी साइकिलों को आकर्षक बनाकर के सेल्फी जोन बनाया गया है। जो सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही साइकिल है जिसे हम चलाएं, जब पुरानी हो गई तो उसे हम फेंक दिए। नगर निगम भिलाई उसी का एक मॉडल बना करके आपके सामने सेल्फी जोन के रूप में निर्मित किया है। स्वच्छ भारत अभियान में प्रमुख चौक चौराहों पर नगर निगम भिलाई द्वारा डस्टबिन रखा जा रहा है।
जहां पर गंदगी लोग फेकते थे, उसी जगह को साफ करके उसे और आकर्षक बनाया जा रहा है। वहां पर टाइल्स लगाया जा रहा है। स्लोगन लिखा जा रहा है। उसे व्यवस्थित बनाया जा रहा है। हमको आपको पता नहीं चल रहा कि वहां पर कभी कचरा फेंका जाता था। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सबसे सहयोग के अपील की है। अगर इंदौर शहर स्वच्छता में पूरे भारत में नंबर वन है। इसमें वहां के नागरिकों का बहुत बड़ा योगदान है। हम सब लोग मिलकर के अगर ठान ले तो हमारा भिलाई भी टॉप टेन में आ जाएगा। इसके लिए हर नागरिक को प्रयास करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *