कुंभ मेला 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

दुर्ग। रेल यात्रियों की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुंभ मेला 2025 के अवसर पर स्पेशल ट्रेन 08767/08768 (दुर्ग-टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 16 फरवरी 2025 (रविवार) को रवाना होगी तथा टुंडला से 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को वापस आएगी।

08767 (दुर्ग-टुंडला) कुंभ स्पेशल ट्रेन शेड्यूल:
प्रस्थान: दुर्ग से 16 फरवरी 2025 को सुबह 10:40 बजे
रायपुर (11:20 आगमन, 11:40 प्रस्थान)
भाटापारा (12:10 आगमन, 12:12 प्रस्थान)
उसलापुर (13:20 आगमन, 13:30 प्रस्थान)
पेंड्रा रोड (14:48 आगमन, 14:50 प्रस्थान)
अनूपपुर (15:30 आगमन, 15:35 प्रस्थान)
शहडोल (16:19 आगमन, 16:24 प्रस्थान)
उमरिया (17:22 आगमन, 17:24 प्रस्थान)
कटनी (19:35 आगमन, 19:45 प्रस्थान)
प्रयागराज (02:05 आगमन, 02:10 प्रस्थान)
टुंडला (09:30 आगमन)

08768 (टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला टोड स्पेशल ट्रेन शेड्यूल:
प्रस्थान: टुंडला से 17 फरवरी 2025 को दोपहर 11:30 बजे
प्रयागराज (18:50 आगमन, 18:55 प्रस्थान)
कटनी (02:05 आगमन, 02:15 प्रस्थान)
उमरिया (03:25 आगमन, 03:27 प्रस्थान)
शहडोल (04:30 आगमन, 04:32 प्रस्थान)
अनूपपुर (05:10 आगमन, 05:15 प्रस्थान)
पेंड्रा रोड (05:55 आगमन, 06:00 प्रस्थान)
उसलापुर (10:00 आगमन, 10:10 प्रस्थान)
भाटापारा (10:52 आगमन, 10:54 प्रस्थान)
रायपुर (11:40 आगमन, 11:45 प्रस्थान)
दुर्ग (12:40 आगमन)

इसके अलावा, गाड़ी संख्या 08863/08864 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टूंडला-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *