
रायपुर । राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी है, जहां कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है।
इससे पहले, मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने धमतरी के इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्वेलर्स में भी छापा मारा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां धमतरी के सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची थी, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे। इसमें धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस के भी अधिकारी थे। यहां सराफा व्यापारी के ठिकानों पर टीम ने जांच की।
बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।