दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 03 लाख की हुंडई कार जप्त

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर), सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में थाना सुपेला पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 05 मोबाइल फोन, एक चेक बुक, एक एटीएम, और एक हुंडई कार सीजी 07 बीएल 9432 कीमती करीबन 03 लाख रुपये जप्त की है।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अनुपपुर मध्यप्रदेश में कार में आकर प्लेट टिकट कटाकर उपरोक्त दस्तावेज गुम होने की सूचना देकर उक्त चेक एवं एटीएम को संगठित होकर योजनाबद्ध तरीके से ऑनलाइन ठगी में उपयोग करना बताया।

आरोपियों के खिलाफ चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 148/2025 धारा 318(4),61(2),111(3) बीएनएस कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपियों की पहचान सुनील कुमार विश्वकर्मा पिता प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संजय जायसवाल पिता स्व. इच्छापति, और राजेश जायसवाल पिता स्व. चुन्नीलाल जायसवाल के रूप में हुई है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू चौकी प्रभारी स्मृति नगर, प्रआर पंकज चौबे, प्रआर मो. अहफाज खान, आर. कमल नारायण, गोविन्द साहू, हर्षित शुक्ला, कौशलेंद्र, और अनिकेत चंद्राकर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *