
राजनांदगांव । राजनांदगांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका और उसके पिता ने मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। प्रेमी को प्रेमिका ने संबंध बनाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
प्रेमी के कपड़े घर से कुछ किलोमीटर दूर जला दिए गए और उसकी लाश को जंगल के नाले में फेंक दिया गया। आरोपियों ने हत्या का राज छिपाने के लिए लाश पर टूटी हुई डालियां ढक दीं।
लेकिन पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सुनील कुमार 22 जनवरी को राजनांदगांव न्यायालय में पेशी के लिए निकला था, लेकिन दूसरे दिन तक वापस नहीं लौटा। उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
27 जनवरी को उसके बड़े भाई पवन कुमार उइके ने खड़गांव थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लापता सुनील की खोजबीन शुरू की और उसकी मोबाइल लोकेशन और सीडीआर जांच में पता चला कि खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव निवासी सीमा उइके ने 22 और 23 जनवरी की रात को सुनील के मोबाइल पर फोन किया था, जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया।