
Raipur । आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने रायपुर के सेंट्रल जेल में बलौदा बजार हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की है। इस दौरान उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में जेल पहुँचे हैं। चंद्रशेखर ने विशेष रूप से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की, जिन पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है।
इस मामले में पुलिस ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए जेल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है। जेल प्रहरियों के अलावा जिला पुलिस के अधिकारी भी जेल परिसर में तैनात किए गए हैं।
बता दें कि बलौदाबाजार में 10 जून को सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने को लेकर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। उग्र भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय तक को फूंक दिया था। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था।
विधायक देवेंद्र यादव पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद पुलिस टीम ने उनके निवास पर जाकर उन्हें गिरफ्तार किया था।