
रायपुर । कृषि मंत्री रामविचार नेताम को रायपुर का प्रभार दिया गया है, जबकि डिप्टी सीएम अरूण साव को बिलासपुर और विजय शर्मा को दुर्ग नगर निगम का प्रभार सौंपा गया है ¹।
इसके अलावा, किसान नेता संदीप शर्मा को रायपुर नगर निगम का संगठन प्रभारी बनाया गया है, जबकि जयंती पटेल को संयोजक और छगनलाल मूंदड़ा को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है ¹।