
रायपुर। एल. के. नामदेव, उरला अभनपुर जिला रायपुर के निवासी, भारत का आईना समाचार पत्र और यूट्यूब चैनल के प्रबंध संपादक हैं। वह भास्कर दूत दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता और एजेंसी संचालक भी हैं। उनकी पत्नी ललिता देवी नामदेव भारत का आईना समाचार पत्र की प्रधान संपादक है, जो आम जनता की समस्याओं को शासन तक और शासन की योजनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित करने का जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते हैं।
हाल ही में, उन्होंने गिरोला प्राथमिक पाठशाला की शैक्षणिक स्थिति और पदस्थ शिक्षक विजय कुमार घोड़ेश्वर का नाम अस्पष्ट रूप से इंगित करते हुए एक समाचार पत्र का प्रकाशन किया। इस समाचार पत्र के प्रकाशन से शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही किए जाने का अनुमान होने से विचलित होकर व्यक्तिगत रंजिश निकालते हुए प्राथमिक पाठशाला गिरोला में पदस्थ शिक्षक विजय कुमार घोड़ेश्वर ने वरिष्ठ पत्रकार एल. के. नामदेव को उठाने की धमकी दी है।



