भूपेश के कार्यकाल में हुई परीक्षाओं की जांच कराने की मांग तेज

रायपुर । बीजेपी नेता उज्जवल दीपक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुई परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं:

  • सीबीआई जांच: सन 2018 से लेकर 2023 तक आयोजित समस्त परीक्षाओं एवं भर्तियों को सीबीआई जांच के दायरे में लाया जाए।
  • परीक्षा रद्द करना: 2021 और 2022 की परीक्षा रद्द कर समस्त नियुक्तियों को रद्द किया जाए।
  • विशेष जांच: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुपुत्री के पीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक पद पर चयन की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भरोसा दिलाया है कि वे छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *