
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद और धमतरी जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान वे बालोद जिले में विकास कार्यों की भूमिपूजन, लोकार्पण और हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल होंगे
इस समारोह में मुख्यमंत्री साय बालोद जिलेवासियों को 141.03 करोड़ रुपए की राशि के कुल 115 विकास कार्यों का सौगात देंगे ¹। इसमें 77 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन और 63 करोड़ से अधिक की लागत के 39 कार्यों का लोकार्पण शामिल है
इसके अलावा, मुख्यमंत्री साय धमतरी जिले में स्वामित्व कार्ड वितरण एवं हितग्रहित सम्मान कार्यक्रम और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलन्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे ¹। इसके बाद वे रायपुर के लिए लौट जाएंगे ।