छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला: बीजापुर में IED ब्लास्ट में 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद, सुकमा में 2 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट को अंजाम दिया। इस हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए।

बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने सुकमा में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED को नाकाम कर दिया और 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

सुकमा में गिरफ्तार किए गए नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर 15-15 किलो के दो IED प्लांट किए थे। सुरक्षाबलों ने इन IED को बरामद कर लिया है और नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए हैं।

बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों की निंदा की है और शहीद जवानों के परिवारों को सांत्वना दी है। सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों को जल्द ही उनके अपराधों के लिए सजा दिलाई जाएगी।

इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है और नक्सलियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया है।

बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट के बाद शहीद जवानों के परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम बघेल ने कहा है कि शहीद जवानों के परिवारों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *