
रायपुर । रायपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक ननंद ने अपने भाई की मौत के बाद अपनी भाभी का फर्जी तलाक का सर्टिफिकेट बनवा लिया। इसके बाद उसने झूठा वसीयतनामा भी तैयार कर लिया, जिसमें उसने अपने भाई के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए।
इस मामले में बुशरा शरीफ ने पंडरी पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका विवाह मोहम्मद शरीफ के साथ 2009 में हुआ था। 2014 में उनके पति की आकस्मिक मौत हो गई। उनके पति दो भाई और पांच बहने हैं। उनके पति के खाते में करीब 12 हेक्टेयर जमीन थी।
आरोप है कि इस जमीन को उनके पति की एक बहन नूर बेगम ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर हड़पने की कोशिश की। जिसके लिए उन्होंने फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाया। उसमें पति के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए। फिर उन्होंने दुर्भावना पूर्ण बुशरा शरीफ के झूठे कागजात भी तैयार कर दिए।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने बुशरा से धोखे में हस्ताक्षर भी करवा लिए। इस बीच आरोपियों ने उन्हें भरण पोषण के लिए रुपए दिए। लेकिन जब बुशरा को जमीन के नामांतरण का पता चला तो उसने आपत्ति दर्ज की। इस मामले में उसने धोखाधड़ी के मामले में पंडरी पुलिस से भी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।