
रायपुर। प्रार्थी विजय तिवारी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रोफेसर कालोनी मार्ग पुरानी बस्ती रायपुर में रहता है तथा कलर्स माल पचपेडी नाका रायपुर के बाजू में नवनिर्माणधीन कमर्शियल काम्पलेक्स में मैनेजर का कार्य करता है। दिनांक 09/11/2024 को शाम को नवनिर्माणधीन कमर्शियल काम्पलेक्स में देख-रेख करने के लिये गया था। इसी दौरान काम्पलेक्स में काम करने वाले कुछ मजदूरों द्वारा बताया गया कि नवनिर्माणधीन काम्पलेक्स के दीवाल के पास किसी महिला का बाल का गुच्छा पड़ा है व दीवार किनारे से बदबु आ रहा है।
पुलिस जांच में पता चला कि मृत महिला का नाम सुनीता ध्रुव था और उसकी हत्या उसके पति रामेश्वर दीवान ने की थी। रामेश्वर दीवान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने मजदूरी पैसा की बात को लेकर विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। उसने बताया कि दिनांक 31.10.2024 की रात्रि उसका अपनी पत्नी सुनीता ध्रुव के साथ मजदूरी पैसा की बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे वह गुस्से में पास पड़े लोहे की हथौड़ी से सुनीता ध्रुव के सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दिया एवं शव को घटना स्थल पास पड़े मलबा में दबाकर फरार हो गया।
पुलिस ने रामेश्वर दीवान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।