
बिलासपुर । बिलासपुर में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। यहां 12 दिन पहले एक शादी समारोह के दौरान गैंगवार हुआ था, जिसमें दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें अधमरा कर दिया गया था। हमलावरों ने कुल्हाड़ी, बेस बैट और हॉकी स्टिक से दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की थी।
इस हमले में एक युवक के सिर पर 31 टांके लगे हैं और उसकी हालत गंभीर है। उसके दो दोस्त भी बुरी तरह से घायल हो गए थे। लेकिन पुलिस ने हमलावरों पर साधारण मारपीट का केस दर्ज किया और घायल युवकों पर भी काउंटर केस दर्ज कर लिया।
अब पुलिस ने हमलावरों को पकड़ा और थाने से छोड़ दिया। इसके बाद उस केस में जानलेवा हमले की धारा हटाने के लिए डॉक्टर के मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए क्वेरी कराई जा रही है। यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है¹।