
वाराणसी । वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंसारनगर में शुक्रवार की रात्रि में नगर निगम के सुपरवाइजर शनि कुमार उर्फ पिंटू (22 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर में मिला। लोगों ने बताया कि जब हम लोग घर पहुंचे तो उसका शव फर्श पर पड़ा हुआ था।
पिंटू के घर में एक रोशनदान से लोगों ने देखा तो पिंटू का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। वहीं लोगों ने बताया कि उसकी आंख पर चोट के भी निशान थे। पिंटू के बाल भी टूट कर जमीन पर बिखरे हुए थे।
घटना की सूचना के बाद भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया। इसके बाद भेलूपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।¹