भिलाई-कटनी रेलखंड पर मालगाड़ी के पहिए उतरने से ट्रेन यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द और बदले हुए मार्ग से चलेंगी

पूछताछ, जनरल रिजर्वेशन काउंटर में भीड़

भिलाई । भिलाई कटनी रेलखंड के खोंगसरा और भिनवारटंक स्टेशन के बीच सुबह 11.11 बजे मालगाड़ी के पहिए उतर गए। इससे ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गई। इसके कारण दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन को रद्द कर दिया गया। वहीं दुर्ग-पटना सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर एक्स, को बदले हुए मार्ग दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर मार्ग से तथा पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग बिलासपुर- रायपुर- दुर्ग- गोंदिया-जबलपुर और कटनी मुरवारा से चलाई गई। इसके अलावा दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस गोंदिया, नागपुर, इटारसी मार्ग से चलेगी।

इससे प्रभावित होने वाली ट्रेनें:

  • दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन रद्द
  • दुर्ग-पटना सारनाथ एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी
  • दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी
  • दुर्ग-उधमपुर एक्स बदले हुए मार्ग से चलेगी
  • पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी
  • दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी

ट्रेनों के बदले हुए समय:

  • दुर्ग-उधमसपुर एक्सप्रेस 12.50 के स्थान पर शाम को 6.25 बजे चलेगी
  • दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 6.25 के स्थान पर 7.05 बजे चलेगी
  • सारनाथ एक्सप्रेस देरी से चलेगी

यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर:

  • 9109112666
  • 1072

यात्रियों से कहा गया है कि ट्रेनों के मूवमेंट की सही जानकारी के लिए रेलवे क्रिस से संचालित एप नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) का अवलोकन करते रहें।

इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाया गया है। बुजुर्ग, बीमार और महिला यात्रियों की सहायता के लिए दुर्ग स्टेशन में सहायक की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *