भिलाईनगर । नगर पालिक निगम भिलाई के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 रैपिड असेसमेंट सर्वे हितग्राही सर्वेक्षण हेतु शिविर का आयोजन 15 नवम्बर 2024 से पांचो जोन कार्यालय में प्रारंभ किया गया है। शिविर के माध्यम से अब तक 62 हितग्राहियों का आवेदन प्राप्त हुआ है। नागरिको को इस योजना के बारे में एवं कौन-कौन से दस्तावेज जमा किया जाना है उसकी भी जानकारी दी जा रही है।
प्रमुख दस्तावेज भूमि संबंधी दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी), जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पुरे परिवार का, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड अनिवार्य है। हितग्राही सभी दस्तावेज की छायाप्रति अपने पास अवश्य रखें। जिन हितग्राही के पास दिये गये दस्तावेज नहीं है वे शीध्र ही बनवा लें। मांगे गये दस्तावेज में कमी पाई गई तो आवेदन जमा नहीं लिया जाएगा। निगम के योजना शाखा में कार्यालयीन अवधि में आकर भी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिन हितग्राहियों के पास खुद का जमीन है पटटा रजिस्ट्री है उनके लिए लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है सभी लोग अपना एक सुंदर सा मकान बना सकते हैं