
रायपुर । रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में एक युवक को चाकू लेकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वीरेंद्र यादव नाम का लड़का मटमैले रंग का शर्ट और काले रंग का लोअर पहना हुआ है और अपने पास चाकू लेकर घूम रहा है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध रूप से एक नग लोहे का चाकू मिला। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 510/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 21.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।