बिलासपुर में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीरंदाज खिलाड़ियों से कपल डांस कराने का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

बिलासपुर । बिलासपुर में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीरंदाज खिलाड़ियों से कपल डांस कराने का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कियों के साथ लड़के रफ्ता-रफ्ता आंख मेरी लड़ी है….गोरी तेरे नैनो में हम बस जाते…जैसे गानों पर थिरक रहे हैं।

इस आयोजन के दौरान तीरंदाजी के हेड कोच निलेश गुप्ता भी मौजूद रहे। कपल डांस कराने के मामले में स्पोर्ट्स संचालक ने हेड कोच निलेश गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है।

दरअसल, खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई स्टेडियम में बने आर्चरी मैदान में प्रदेश भर के खिलाड़ी तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। वर्तमान में यहां 27 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ी हैं।

राज्य शासन ने दीपावली पर्व पर 27 से 3 नवंबर तक अवकाश घोषित किया था। इसके चलते खिलाड़ियों को भी अवकाश दिया गया था, लेकिन आर्चरी के खिलाड़ियों का 24 नवंबर से राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता होना है, जिसकी प्रैक्टिस के लिए उन्हें घर जाने नहीं दिया गया।

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/head-coach-sacked-players-couple-dance-goes-viral-3643193

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *