
कवर्धा । कवर्धा के लोहारीडीह में हुए कांड की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम जांच करेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले ही मामले की न्यायिक जांच की जा रही है, जो 20 नवंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
लोहारीडीह के ग्रामीणों ने राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा से मिलकर आवेदन दिया था कि हत्याकांड में 167 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है, जिनमें से 69 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि एक आरोपी प्रशांत साहू का जेल में मौत हो गई था। ग्रामीणों की मांग पर एसआईटी की टीम गोपनीय तरीके से जांच कर रही है।