
धमतरी । धमतरी में गांजा तस्करी के मामले में एक जुपिटर चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रविशंकर विंद है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का रहने वाला है। उसे मथुराडीह मोंड भोयना के पास नगरी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था।
पुलिस ने बताया कि रविशंकर विंद अपने जुपिटर स्कूटी कमांक UP 63 AZ 5573 पर सवार था, जब उसे रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से 9.592 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 1,43,880 रुपये है। इसके अलावा, उसके पास से 1 एंड्रॉयड मोबाइल और 1800 रुपये की नगदी भी मिली है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्र.आर. लोकेश नेताम, आर. योगेश नाग, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, फनेश साहू, कमल जोशी, धीरज डडसेना, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख, थाना अर्जुनी से सउनि अजय बनारसी, प्रआर. विजय बैरागी आर. मनोज साहू, तेजराम साहू की सराहनीय भूमिका रही है।