
बलौदाबाजार । बलौदाबाजार में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के पीछे खराब सड़कें एक बड़ा कारण है। बलौदाबाजार से भाटापारा स्टेट हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की मुख्य वजह सड़क का एक तरफ दब जाना है, जिससे वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख पाते और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ¹।
इन सड़कों के धंसने की मुख्य वजह रेत से भरे ओवरलोड वाहनों और सीमेंट संयंत्रों में भारी मशीनों को लेकर आ रही बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं। जनवरी से सितंबर तक बलौदाबाजार जिले में 436 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 199 लोगों की मौत हो चुकी है और 325 लोग घायल हुए हैं ¹।
सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने भी पीडब्ल्यूडी को सड़कों को बनवाने के लिए पत्र लिखा है। यह पत्र ट्रैफिक पुलिस ने लगातार हो रही दुर्घटनाओं और लोगों की शिकायतों के बाद लिखा है ¹।
सड़क दुर्घटनाओं के कारण:
- खराब सड़कें: सड़कों का एक तरफ दब जाना और धंसना।
- ओवरलोड वाहन: रेत से भरे वाहन और सीमेंट संयंत्रों में भारी मशीनों को लेकर आ रही बड़ी-बड़ी गाड़ियां।
- लापरवाही: वाहन चालकों की लापरवाही और गति की अधिकता ¹ ²।