
भिलाई
सुपेला थाना पुलिस ने सड़क किनारे बैठे गाय के बछड़े पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने वाले कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में पुलिस आरोपियों क खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कृष्णा नगर सुपेला निवासी रवि निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे काम करने जा रहा था। बजरंग चौक कृष्णा नगर के पास पहुंचा था। उसी समय कार (सीजी 04 केपी 7771) के चालक द्वारा क्रुरतापूर्वक गाय के बछड़े के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसकी वजह से बछड़े की मौके पर मौत हो गई। प्रकरण में सुपेला पुलिस ने आरोपी तुलसी राम दक्षिणे, सूरज दक्षिणे एवं प्रदीप साहू को पकड़ लिया। पुछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस पर तीनों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की है।